पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा, 1 की मौत, कई घायल

Last Updated 16 Oct 2021 04:16:39 PM IST

पटना में शनिवार को दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


(फाइल फोटो)

घटना पटना शहर के चौक थाने में जनता होटल के पास हुई, जब गंगा नदी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे दो गुटों में मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई।

इस बात को लेकर विवाद ने विकराल रूप ले लिया और दोनों ने एक-दूसरे पर फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में 23 वर्षीय युवक विक्की चौधरी के सीने में गोली लग गई।

चौक पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पटना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है।

एक अन्य घटना में शुक्रवार देर रात पटना के पाली इलाके में हिंसक झड़प हुई, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

विजय दशमी समारोह के दौरान कुछ बदमाशों द्वारा लड़कियों और महिलाओं के साथ बदसलूकी करने के बाद यह घटना हुई। परिजनों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी। बच्चियों के परिजनों ने भी बदमाशों पर फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में कोहराम मच गया।

इस घटना में पिंकू कुमार और चीकू कुमार नाम के दो लोगों को गोलियां लगी हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment