बिहार में कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या

Last Updated 28 Feb 2021 02:20:53 AM IST

बिहार के रोहतास जिले के परसथुआ ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने करगहर क्षेत्र के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्र के भतीजा संजीव मिश्रा (42) की गोली मारकर हत्या कर दी।


बिहार में कांग्रेस विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना साढ़े पांच बजे शाम की बताई जा रही है, जब संजीव अपने घर से बाहर निकले ही थे कि दरवाजे पर उन्हें अपराधियों ने गोली मार दी गई। गोली लगने की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले परिजन स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधियों की संख्या चार बताई जा रही है, जो दो बाइक पर सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।



सासाराम के अनुमंडल पुलिस अधिकारी विनोद कुमार रावत ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया घटना पुरानी रंजिश के कारण होने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले दो दशक में इस परिवार में हत्या की यह तीसरी घटना बताई जा रही है।


 

आईएएनएस
सासाराम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment