बिहार: विधानसभा में उत्तर नहीं देने पर घिरे मंत्री मुकेश सहनी, तेजस्वी बोले- ए बी सी डी का नहीं ज्ञान
बिहार विधनसभा के बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने के लिए कोई भी मौका हाथ से नहीं जाना दे रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया जब पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी को एक प्रश्न का उत्तर नहीं देने के कारण फजीहत झेलनी पड़ी। बाद में, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के मंत्रियों को ए बी सी डी का भी ज्ञान नहीं।
पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी(फाइल फोटो) |
बिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही चलने के दौरान पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मुकेश सहनी पशु अस्पाताल के लिए भवन निर्माण से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उनके अधूरे उत्तरों को सुन विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खड़े होकर इससे जुड़े कई पूरक प्रश्न पूछ डाले।
यादव ने कहा कि पशु अस्पताल भवन के लिए जब भवन निर्माण को पैसा उपलब्ध करा दिया गया, तो भवन निर्माण क्यों नहीं किया गया? यादव ने कहा कि पैसा कब दिया गया? इसके बाद मंत्री इन प्रश्नों का उचित उत्तर नहीं दे पाए।
मंत्री की फजीहत होते देख अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा कुछ वक्त देते हुए फिर से सवाल का जवाब विस्तार से सदन को मुहैया करवाने का आदेश दिया।
इसके बाद तेजस्वी याादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्रियों पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ ऐसे लोगों को विभाग का मंत्री बना दिया है, जिनको क, ख, ग, घ या ए बी सी डी भी नहीं मालूम है। नीतीश हम ही लोगों को पढ़ाने की बात कर रहे हैं। उन्हें खुद कम से कम अपने मंत्रियों को तैयार करना चाहिए। उनके किसी मंत्री को कोई जानकारी ही नहीं है।"
| Tweet |