पटना हवाई अड्डा से पुलिस ने शनिवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोप है कि ये सभी गलत नाम और पता से यात्रा करने की फिराक में थे।
फिलहाल सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, इन तीनों को शनिवार को एक लाइट से दिल्ली जाना था। चेकइन के दौरान इनके पहचान पत्र पर सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ, तब इनकी जांच की गई। तीनों युवकों के पहचान पत्र गलत बताए गए। ये सभी दूसरे नाम से यात्रा करने की फिराक में थे। इनकी पहचान सुपौल निवासी अब्दुल समर, अयूब खान और कुंदन कुमार के रूप में हुई है।
हवाई अड्डा के सुरक्षाकर्मियों ने सभी से पूछताछ के बाद एयरपोर्ट थाना को सौंप दिया है।
इधर, एयरपोर्ट थाना के प्रभारी अरुण कुमार ने आईएएनएस को बताया कि अभी तक की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि कुछ मजदूरों को एक कंपनी जम्मू ले जाने वाली थी, जिसके लिए कई टिकट बनवाए गए थे, शुक्रवार को दो तय मजदूर जाने से इंकार कर दिए, जिनके नाम पर दो अन्य मजदूरों को ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इन तीनों से पूछताछ की जा रही है।