प्रधानमंत्री के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर राबड़ी का पलटवार

Last Updated 01 Jul 2020 02:56:51 PM IST

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं (गरीब लोगों को आपका भाषण नहीं राशन चाहिए )।


बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (फाइल फोटो)

राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोजपुरी में किए गए ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए बुधवार को लिखा, "आदरणीय प्रधानमंत्री जी, जून महीना में बिहार में मात्र 35.3 प्रतिशत वितरण भईल बा (हुआ)। अब रऊआ ई बताईं ऐसे गरीब के दू जून के रोटी मीली? (अब आप ही बताईए कि ऐसे में गरीब को दो समय की रोटी कैसे मिलेगी)। गरीब लोग के राउर भाषण ना राशन चाहीं।"


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी भाषा में ट्वीट करते हुए लिखा था, "ई गरीबजन के सम्मान सुनिश्चित करे वाला बा। प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण अन्न योजना के आगे बढ़ावला से देश भर के करोड़ों लोगन के फैदा होई।"
 

 

आईएएनएस
पटना


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment