ज्योति बसु की हालत बिगड़ी

Last Updated 09 Jan 2010 03:49:56 PM IST


कोलकाता। निमोनिया से ग्रसित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराए गए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु की हालत शनिवार को बिगड़ गई है। चिकित्सकों के अनुसार बसु लगभग अचेतावस्था में चले गए हैं और उनके महत्वपूर्ण अंगों पर असर पड़ा है। कोलकाता के साल्टलेक स्थित एमआरआई अस्पताल में 95 वर्षीय बसु को एक जनवरी को भर्ती करवाया गया था। एमआरआई द्वारा जारी स्वास्थ बुलेटिन में कहा गया है कि बसु की हालत बिगड़ गई है और वह लगभग अचेतावस्था में चले गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार बसु को फिलहाल आंशिक जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डी.एन.अग्रवाल ने कहा कि बसु की स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है और शाम में एक बार फिर उनकी चिकित्सकीय जांच की जाएगी। उनकी देखरेख कर रहे एक चिकित्सक ने कहा है कि उनकी हृदयगति अनियमित हो रही है और उन्हें तरल भोजन दिया गया है। शुक्रवार सुबह बसु से मुलाकात करने आए पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा आए थे। बसु से मिलने के बाद उन्होंने ने कहा था कि एक चिकित्सक ने बसु को नींद से जगाने का प्रयास किया था और उन्होंने अपना हाथ उठाया लेकिन आंखें नहीं खोली। इससे पहले गुरुवार को उनका हालचाल पूछने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोलकाता आए थे। प्रधानमंत्री की पेशकश के बाद शुक्रवार को निजी अस्पताल ने दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के विशेषज्ञ चिकित्सकों से राय लेने का फैसला किया था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment