बिना वीजा सऊदी से लौटने वाला हबीब जेल से रिह&
Last Updated 09 Jan 2010 05:37:26 PM IST
|
जयपुर। सऊदी अरब से हज यात्रियों के साथ एयर इंडिया के विमान में टायलेट में छिपकर जयपुर पहुंचे मुरादाबाद निवासी हबीब को शनिवार को जयपुर केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया।
पुलिस और दूसरी एंजेसियों की जांच में निर्दोष पाए जाने के बाद जयपुर की एक अदालत ने गुरुवार को ही हबीब को जमानत दे दी थी। लेकिन जमानत तस्दीक नहीं होने के कारण रिहाई नहीं हो सकी थी।
गौरतलब है कि हबीब पिछले दिनों जयपुर के हज यात्रियों के काफिले के साथ विमान के टायलेट में छुपकर जयपुर आया था, लेकिन बाद में वह पकड़ा गया।
केन्द्रीय कारागार के बाहर सुबह से ही हबीब का इंतजार कर रहे परिजन उसे गले लगा कर रो पड़े। बाद में हबीब तथा परिजन मोती डूंगरी रोड स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाने चले गए।
हबीब ने करीब पांच साल पहले मुरादाबाद से किसी दलाल के माध्यम से पासपोर्ट बनाया तथा दिल्ली एयरपोर्ट से सऊदी अरब चला गया था।
जेल से रिहा होने के बाद हबीब ने कहा कि वह भविष्य में रोजगार के लिए कभी अरब नहीं जाएगा और अब वह अपने ही वतन में रहेगा। यहीं काम करेगा।
Tweet |