घड़ियां डिजाइन करेंगी जेसिका सिम्पसन
Last Updated 19 Feb 2010 01:35:52 PM IST
|
अमेरिकी गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन घड़ियों का एक नया संग्रह डिजाइन कर अपना कारोबार बढ़ा रही हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के मुताबिक गायिका पहले ही 'जेसिका सिम्पसन कलेक्शन' नाम से अपना आभूषण संग्रह पेश कर चुकी हैं। बाद में इसमें उन्होंने जूते, हैंड बैग्स और कपड़ों का संग्रह भी शुरू किया था और अब वह अपने फैशन साम्राज्य को बढ़ाने के लिए इसमें घड़ियों का संग्रह भी शामिल कर रही हैं।
जेसिका कहती हैं कि फैशन संग्रह उनका और उनकी मां का सामूहिक प्रयास है और पिछले कुछ समय से उन्हें घड़ियां इकट्ठी करने का शौक हो गया है। इसलिए संग्रह में घड़ियों को भी शामिल किया जा रहा है।
घड़ियों का संग्रह इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा। इस संग्रह में 60 डॉलर से लेकर 250 डॉलर कीमत की घड़ियां मिलेंगी।
Tweet |