वाह री पुलिस, अपराधी पर रखा सिर्फ 50 पैसे का इनाम

Last Updated 13 Feb 2024 04:22:12 PM IST

आमतौर पर किसी वांछित अपराधी पर कुछ हजार रुपये से लेकर कुछ लाख रुपये तक का नकद इनाम रखा जाता है, लेकिन राजस्थान में एक आरोपी पर 50 पैसे का इनाम रखा गया है।


इसके पीछे संदेश यह है कि समाज में आरोपी की हैसियत 50 पैसे की है, जो प्रचलन में भी नहीं है।

झुंझुनूं जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) देवेन्द्र विश्नोई ने एक नया प्रयोग किया है। सिंघाना थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले में वांछित योगेश मेघवाल को पकड़ने पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया है।

एसपी ने आदेश में कहा, ‘‘आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम या इस वांछित अभियुक्त के संबंध में सही जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा।’’

संपर्क करने पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि समाज में स्पष्ट और सकारात्मक संदेश देने के लिए ऐसा किया गया है कि समाज में अपराधियों की हैसियत 50 पैसे की है।

एसपी देवेंद्र विश्नोई ने इस संबंध में सोमवार को एक पत्र जारी किया।
 

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment