कर्नाटक के गृहमंत्री बोम्मई व परिवार ने कुत्ते 'सनी' को अश्रुपूर्ण विदाई दी
Last Updated 12 Jul 2021 07:27:06 PM IST
कर्नाटक के गृहमंत्री बासवराज बोम्मई ने सोमवार को अपने पसंदीदा लैब्राडोर 'सनी' को अश्रुपूर्ण विदाई दी।
कर्नाटक के गृहमंत्री बोम्मई व परिवार ने कुत्ते 'सनी' को अश्रुपूर्ण विदाई दी |
उनके पालतू कुत्ते की बेंगलुरु के आर.टी. नगर स्थित उनके आवास में मौत हो गई। 14 साल से परिवार का हिस्सा रहे सनी की मौत पर पूरे परिवार ने शोक जताया। उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण उसकी मौत हो गई।
बोम्मई की पत्नी चेन्नम्मा, बेटा भरत, बहू इब्बानी और बेटी अदिति ने शहर के बाहरी इलाके डोड्डाबल्लापुर स्थित अपने फार्महाउस में अपने पालतू लैब्राडोर का अंतिम संस्कार किया।
बोम्मई ने कहा, "आज मेरे पालतू जानवर की मौत से मुझे बहुत दुख हुआ है और ऐसा लगता है कि मैंने परिवार के किसी सदस्य को खो दिया है। परिवार, मेहमानों और आगंतुकों के साथ पालतू जानवर द्वारा विकसित बंधन को भुलाया नहीं जा सकता।"
| Tweet |