Ramlala Pran Pratishtha: दिव्यांग राम भक्तों ने श्रीराम के लिए बनाए रेशमी वस्त्र

Last Updated 13 Jan 2024 10:13:21 AM IST

अयोध्या में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दिव्यांगों ने श्रीराम के लिए रेशमी वस्त्रों का निर्माण किया है। इनका निर्माण महाराष्ट्र के नासिक के येवला में किया गया है।


दिव्यांग राम भक्तों ने श्रीराम के लिए बनाए रेशमी वस्त्र

वहां के कापसे फाउंडेशन की तरफ से शुद्ध रेशम की पैठणी (वस्त्र) श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व राम भक्त हनुमान जी के लिए लाए गए।

बताया गया कि इसे करीब तीन सौ दिव्यांगों की टीम ने तैयार किया है। शुक्रवार को गोमूत्र, गोघृत, उपले, गोबर के दीप और अन्य पूजा सामग्री भी आई है।

मंदिर के लिए श्रीराम तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने पावन सामग्री को स्वीकार किया।

आईएएनएस
अयोध्या


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment