यूपी की रोडवेज की बसों में बजेंगे राम भजन, UPSRTC ने बनाया खास प्लान

Last Updated 05 Jan 2024 12:59:52 PM IST

उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने निर्देश दिया है कि 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के अभिषेक समारोह में उत्साह बढ़ाने के लिए अयोध्या आने-जाने वाली सभी बसों में विभिन्न प्रकार के राम भजन बजाए जाने चाहिए।


यूपीएसआरटीसी के पीआरओ अजीत सिंह ने कहा कि अयोध्या से गुजरने वाली लगभग 1,500 बसों में सार्वजनिक संबोधन प्रणालियां लगाई जा रही हैं, जिन पर 22 जनवरी तक यह भक्ति संगीत बजाया जाएगा।

इसके अलावा, टैक्सी और पर्यटक बस चालकों को निर्देश दिया गया है कि वे उस समय अपने व्यवसाय को ठीक से संचालित करें। इसके अलावा, आने वाले यात्रियों की सहायता और सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देने के लिए अयोध्या के 200 किमी के बीच सभी मार्गों पर इंटरसेप्टर वाहन तैनात किए जाएंगे।

यह पहली बार है कि सरकारी बसों में आधिकारिक तौर पर भक्ति गीत बजाए जाएंगे।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment