UP Lok Sabha Election: BSP ने पहले और दूसरे चरण के लिए घोषित किए स्टार प्रचारक, कई चौंकाने वाले नाम

Last Updated 03 Apr 2024 10:27:34 AM IST

लोकसभा चुनाव में यूपी में अकेले दम पर बसपा मैदान में है। उसने अपनी स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी कर दी है।


बसपा मुखिया मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के ल‍िए पार्टी के 40-स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी । इसमें बसपा मुखिया मायावती, आकाश आनंद, सतीश चंद्र म‍िश्रा, व‍िश्वनाथ पाल, मुनकाद अली समेत कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है।

पहले चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए पार्टी द्वारा घोषित स्‍टार प्रचारकों में बसपा मुखिया मायावती, नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, मुनकाद अली, राजकुमार गौतम, शमसुद्दीन राइन, सूरज सिंह जाटव, सतपाल पीपला, नरेश गौतम, रवि सहगल, रणविजय सिंह, सुरेश आर्य, विजय सिंह, सतपाल सिंह, पुष्पांकर पाल और जफर मलिक जैसे नेताओं के नाम हैं।

पार्टी सूत्रों के अनुसार मायावती छह अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट से अपने प्रचार अभियान का शुरू कर सकती हैं। इस जनसभा में उनके भतीजे आकाश आनंद के भी मौजूद रहने की संभावना है।

 

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment