Congress CEC Meeting Today: कांग्रेस की CEC की बैठक आज, हो सकती है उम्मीदवारों की घोषणा

Last Updated 18 Mar 2024 12:01:27 PM IST

कांग्रेस की आज दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों पर मुहर लगेगी। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्य प्रदेश इकाई से 18 सीटों पर सिंगल नाम मांगे हैं। छत्तीसगढ़ की बची हुए 5 सीटों के प्रत्याशियों पर भी बैठक में चर्चा होगी


Congress CEC Meeting

संभावना है कि बैठक के बाद देर शाम तक सूची जारी की जा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि तेलंगाना के लिए भी उम्मीदवारों पर चर्चा होगी।

पार्टी ने राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से फिलहाल चार पर ही उम्मीदवार तय किए हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में बेचैनी बढ़ रही है।

सांसदों और विधायकों सहित बीआरएस के कई नेता मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मिल रहे हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट का आश्वासन दिया गया तो वे कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।

इससे पहले कांग्रेस ने दो सूची जारी की है। पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई थी।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment