थरूर ने दिया बड़ा बयान, I.N.D.I.A. गठबंधन सत्ता में आता है तो खरगे या राहुल हो सकते हैं PM उम्मीदवार

Last Updated 17 Oct 2023 08:30:58 AM IST

कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य शशि थरूर (Shashi Tharoor)ने सोमवार को कहा कि उन्हें लगता है कि अगर ‘इंडिया’ गठबंधन (India Alliance) 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता में आता है तो कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) या पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रधानमंत्री के रूप में नामित कर सकती है।


कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य शशि थरूर

थरूर ने कहा कि अगले साल के चुनाव में विपक्षी गठबंधन के कारण आश्चर्यजनक नतीजे देखने को मिल सकते हैं और ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को शिकस्त देकर केंद्र में सत्ता में आने की संभावना है।

उन्होंने यहां टेक्नोपार्क में अमेरिका स्थित तथा सिलिकॉन वैली के डी2सी (Direct-to-Consumer) मार्कटप्लेस ‘वेडॉटकॉम’ के पेशेवरों के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘मुझे लगता है कि नतीजे सामने आएंगे तो गठबंधन होने, न कि कोई एक पार्टी होने के कारण उन दलों के नेताओं को एकजुट होना पड़ेगा और किसी व्यक्ति का चयन करना पड़ेगा।

लेकिन मेरा अनुमान है कि कांग्रेस पार्टी से या खरगे, जो भारत के पहले दलित प्रधानमंत्री बनेंगे या राहुल गांधी प्रधानमंत्री की दौड़ में हो सकते हैं।’’

भाषा
तिरुवनंतपुरम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment