Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय,रेवंत रेड्डी बन सकते हैं सीएम, जानिए रेस में और कौन-कौन
तेलंगाना में कांग्रेस का सत्ता में आना तय है। पार्टी रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब कांग्रेस की तरफ से CM फेस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, कई नाम रेस में हैं
- 13:36 : एन उत्तम कुमार रेड्डी के सर पर भी सज सकता है सीएम का ताज
- 13:35 : के. जना रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, टी जीवन रेड्डी, रेणुका चौधरी और दामोदर राजनरसिम्हा के नाम भी सीएम के संभावित चेहरों में आगे चल रहे हैं.
- 13:31 : तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार
- 13:30 : कांग्रेस की तरफ से CM फेस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म
- 13:30 : तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय, कौन हैं रेवंत रेड्डी जो बन सकते हैं सीएम, जानिए रेस में और कौन-कौन?
|
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 12 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस यहां स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है। कांग्रेस को रुझान में 68 सीटों पर बढ़त हासिल है। अगर ट्रेंड इसी तरह बना रहा, तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लेगी।
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर्स 60 है। अब जबकि कांग्रेस का यहां बहुमत तय है, ऐसे में अब चर्चा सीएम के संभावित चेहरों को लेकर है.। मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर तमाम अटकलें जारी हैं।
सीएम के संभाविद चेहरे
1. ए. रेवंत रेड्डी
2. एन उत्तम कुमार रेड्डी
एन उत्तम कुमार रेड्डी कांग्रेस में कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं। 1999 में इन्होंने कोडाद निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चेंदर राव वेनपल्ली को 7309 मतों से हराया था। इसके बाद 2004 में भी इन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की। 2009 में इनकी सीट बदली लेकिन इन्होंने जीत का सिलसिला जारी रखा और हुज़ूरनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने। 2014 में एक बार फिर वह हुजूरनगर विधानसभा सीट से उतरे और जीत दर्ज की। 2014 उन्हें नल्लारी किरण कुमार रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया था।
ये नाम भी हैं संभावित उम्मीदवार
के. जना रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, टी जीवन रेड्डी, रेणुका चौधरी और दामोदर राजनरसिम्हा के नाम भी सीएम के संभावित चेहरों में आगे चल रहे हैं.
| Tweet |