Rajasthan Chunav: गहलोत ने कहा- कांग्रेस 36 कौमों की पार्टी, सबको साथ लेकर चलती है

Last Updated 09 Nov 2023 04:16:39 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को कहा कि कांग्रेस 36 कौमों की पार्टी है और सबको साथ लेकर चलती है।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

उन्होंने यह भी कहा कि गत पांच साल में कांग्रेस सरकार ने राज्य का सर्वांगीण विकास किया है।

वह बामनवास के बाटोदा में 'कांग्रेस गारंटी संवाद' कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।

गहलोत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच साल में राज्य का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है तथा महंगाई राहत कैंप के जरिए 10 योजनाओं से हर परिवार एवं व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया है। उन्होंने दावा किया कि इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर पूरे देश में राजस्थान की सराहना हो रही है।

उन्होंने कहा कि इसी दिशा में आगे बढ़कर अब कांग्रेस सात गारंटियां प्रदेशवासियों को दे रही है, जिससे महिलाओं, बच्चों, किसानों, पशुपालकों, सरकारी कार्मिकों को सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार गहलोत ने जनसभा में कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए, उन्हें उसने पूरा किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि 36 कौमों की पार्टी है, जिन्हें साथ लेकर ही वह आगे बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि पांच वर्षों से चल रहा विकास का सिलसिला अब रुकना नहीं, बल्कि तेज गति से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जनसमर्थन से ही फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और योजनाओं का लाभ निरंतर मिलता रहेगा।

भाषा
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment