Bomb Threat: दिल्ली-NCR के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सेंट स्टीफन कॉलेज को भी आया मेल; जांच में जुटी पुलिस
एनसीआर के स्कूलों में धमकी भरे मेल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 7 फरवरी की सुबह भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को ऐसी ही धमकी मिली।
![]() |
दिल्ली के एक प्रमुख कॉलेज और दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को शुक्रवार को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
धमकी भरे ईमेल दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और मयूर विहार में एल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल एवं नोएडा में शिव नादर स्कूल को भेजे गए।
सबसे पहले पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 स्थित स्कूल को धमकी मिलने की सूचना मिली। पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 में स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल को शुक्रवार सुबह बम की धमकी मिली। बताया जा रहा है कि बम की धमकी मिलने के बाद छात्रों को वापस घर भेज दिया गया है। साथ ही अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और दिल्ली और नोएडा के स्कूलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह सात बजकर 42 मिनट पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। हमारे बम निरोधक और श्वान दस्ते पूरे परिसर की जांच कर रहे हैं।’’
इसी महीने, दक्षिण दिल्ली में इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकियां मिली थी, जिससे दहशत फैल गई थी।
इनमें नोएडा का एक नामी स्कूल भी था। जिसके बाद स्कूल की तरफ से आज के लिए सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई और अभिभावकों को सूचना दी गई। जिसके बाद अभिभावक काफी परेशान हो गए।
#WATCH उत्तर प्रदेश: शिव नादर स्कूल, नोएडा मे बम निरोधक दस्ता पहुंचा, जहां आज बम की धमकी मिली थी। pic.twitter.com/VqKKC7GVoP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
#WATCH नोएडा: डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया, "शिव नादर स्कूल में बम की सूचना मिली थी। हमने यहां पहुंचकर चेकिंग की है, कुछ नहीं मिला है। यह एक गलत सूचना थी। जांच की जा रही है।" https://t.co/tBCTSj5NJU pic.twitter.com/fehRjdpZnY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2025
दरअसल, आज सुबह शिव नादर स्कूल की तरफ से एक नोटिस सभी अभिभावकों को भेजा गया। यह स्कूल की प्रिंसिपल ने भेजा था, जिसमें लिखा था कि "प्रिय माता-पिता, यह साझा करना है कि हमें परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा मिला है। इसलिए हम सभी के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक अभियान पूरा करने के लिए शुक्रवार, 7 फरवरी, 2025 को परिसर को बंद कर रहे हैं। कृपया इसमें हमारा सहयोग करने के लिए अपने बच्चे को घर पर रखें। जो लोग पहले ही बसों में चढ़ चुके हैं, उन्हें तत्काल प्रभाव से घर वापस भेज दिया जाएगा। नमस्कार, अंजू सोनी, प्रिंसिपल, शिव नादर स्कूल, नोएडा।"
इस नोट के मिलते ही अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि तब तक बच्चे स्कूल के लिए निकल चुके थे। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी बयान जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बॉम्ब थ्रेट प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बॉम्ब स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड, बीडीडीएस टीम से सभी जगह चेकिंग कराई जा रही है। पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। जनता से अनुरोध है कि वो अफवाह पर ध्यान न दें और संयम बनाए रखें।
गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नोएडा के चार स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच की और एक नाबालिक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल स्कूलों में लगातार मिल रही बम की धमकी रुकने का नाम नहीं ले रही है, चाहे वह दिल्ली हो या फिर नोएडा।
पिछले साल 20 दिसंबर को द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) में बम की धमकी की सूचना मिली थी।
11 दिसंबर को, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को फिरौती की मांग करती धमकियां मिली, हालांकि किसी भी मामले में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने बार-बार होने वाली इस तरह की धमकियों का संज्ञान लिया था। साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए एक विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने का निर्देश दिया था।
बता दें कि एक छात्र ने कई स्कूलों को धमकी भरा ईमेल किया था। उसने 23 स्कूलों को धमकी भरा मेल भेज दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया था। छात्र ने दूसरे स्कूलों को मेल इसलिए किया था, ताकि उस पर कोई शक न कर सके।
| Tweet![]() |