वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बनी संयुक्त समिति की बैठक आज

Last Updated 05 Dec 2024 12:05:57 PM IST

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर संसद की संयुक्त समिति की बैठक गुरुवार को दोपहर 3 बजे होगी। इस बैठक में अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधिकारियों को भी अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया गया है।


वक्फ

पिछले सप्ताह जगदंबिका पाल ने लोकसभा समिति के कार्यकाल को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।

लोकसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने लोकसभा समिति के कार्यकाल को बढ़ाए जाने का मुद्दा उठाया था।

इससे पहले, वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर विचार- विमर्श करने के लिए 4 नवंबर को जेपीसी की बैठक बुलाई गई थी।

जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने जानकारी साझा करते हुए कहा था, "जब संयुक्त संसदीय समिति के लिए प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लाया गया, तो उन्होंने कहा कि वह इसे जेपीसी के पास भेजना चाहते हैं ताकि हम अधिक से अधिक हितधारकों, बुद्धिजीवियों, इस्लामी विद्वानों, पूर्व न्यायाधीशों, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के वकीलों, अल्पसंख्यक संगठनों को बुलाकर चर्चा कर सकें।"

22 अक्टूबर को हुई जेपीसी की बैठक के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने टेबल पर रखी कांच की बोतल पटककर फोड़ दी थी। इससे कल्याण बनर्जी भी चोटिल हुए थे। इतना ही नहीं उन्होंने कांच के टुकड़ों को चेयरमैन की तरफ उछाल दिया था। उसी दिन, जेपीसी की बैठक में बहुमत के आधार पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी को जेपीसी की बैठक से एक सत्र (एक दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment