चुनाव आयोग की निंदा करें, लेकिन भाषा का रखें ध्यान : सोमनाथ भारती
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता विजय जगताप द्वारा चुनाव आयोग के बारे में दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया दी।
सोमनाथ भारती |
'आप' विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, "उन्होंने एक असंसदीय भाषा का प्रयोग किया है। लोकतंत्र में जितनी मर्जी उतनी निंदा करें, लेकिन भाषा की मर्यादा को नहीं भूलनी चाहिए। इस बात को हम सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सीखा है। जितने हमारे पुराने नेता रहे हैं, चाहे जवाहर लाल नेहरू या सरदार पटेल हों, उन्होंने भाषा की मर्यादा को कभी नहीं लांघा।"
आप विधायक ने कहा कि लोगों को निंदा करनी चाहिए। सभी कह रहे हैं कि चुनाव आयोग सही तरह से काम नहीं कर रहा है और वह पीएम मोदी की हाथों में खेल रहा है।
आयोग के तीनों सदस्यों को चुनने वाली चयन समिति में तीन में से दो लोग भाजपा से हैं, प्रधानमंत्री खुद और उनका नॉमिनी। अगर ऐसा होगा तो वाजिब है कि चुनाव आयोग उनके हाथों में ही खेलेगा। ऐसे में सभी को अपनी बात रखनी चाहिए, लेकिन संसदीय भाषा का ध्यान में रखना चाहिए।
महाराष्ट्र के विधान परिषद सदस्य भाई जगताप ने शुक्रवार को चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने चुनाव आयोग की तुलना "कुत्ते" से कर डाली।
उन्होंने कहा, "मैंने 45 से अधिक साल राजनीति में बिताए हैं और महाराष्ट्र में इस तरह के नतीजे नहीं आए हैं। इन्होंने ऐसा कुछ काम नहीं किया है। मैं पहले से कहता आया हूं कि आज नहीं तो कल इस पर बातचीत होनी चाहिए।
"कांग्रेस ने मांग की है चुनाव बैलेट पेपर से हो। हमारा लोकतंत्र विश्व में सबसे बड़ा लोकतंत्र है। उस लोकतंत्र पर कोई सवाल उठाता है तो इसका जवाब चुनाव आयोग और सरकार को देना चाहिए। चुनाव आयोग तो कुत्ता है। कुत्ता बनकर नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठता है।"
| Tweet |