हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धीरेंद्र शास्त्री की 160KM की पद यात्रा आज से शुरू

Last Updated 21 Nov 2024 09:50:44 AM IST

धीरेंद्र शास्त्री आज से 160 किमी की हिंदू एकता पदयात्रा शुरू कर रहे हैं।


धीरेंद्र शास्त्री

उनकी यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। बाबा बागेश्वर की यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में उनके भक्त पहुंचे हैं। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इसे रोकने के लिए सड़क पर उतरने की जरूरत है। धीरेंद्र शास्त्री ने यात्रा में आई भीड़ को लेकर कहा, "ये बजरंगवली के भक्तों की भक्ति का यह उबाल है, यह हिंदुओं की जागृति का उबाल है। हमें बजरंगबली की कृपा पर भरोसा है। आज हमें हिंदुओं पर भी भरोसा बढ़ रहा है जब एक आवाज में हिंदू एक दिन धर्म विरोधियों के खिलाफ सड़कों पर उतर जाएंगे तो उसी दिन इस देश में हिंदुओं पर होने वाला अत्याचार बंद हो जाएगा।

बागेश्वर बाबा ने कहा कि हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। 2005 तक वक्फ के पास कुछ सौ एकड़ ही जमीन थी, लेकिन आज साढ़े आठ  लाख एकड़ जमीन है। संसद पर तो दावा ठोक ही रहे हैं कल को यहां भी  दावा ठोंक देंगे। अपनी शादी को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री ने बात की। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में शामिल हुए कई लोगों की बेटियों को लव जिहाद के नाम पर ले गए, वो सब हमारे पास रोते हुए आते हैं। इसलिए हमनें हिंदुओं को एक करने का प्रण ठान लिया। हिंदुओं की जनसंख्या घट रही है और उनकी बढ़ रही है यह चिंता का विषय है। इसी चक्कर में हम भी जल्दी शादी करने जा रहे हैं।
बाबा बागेश्वर ने कहा कि यह यात्रा में आई भीड़ नहीं है। हमारे परिवार के सदस्य हैं। यह मेला तो बागेश्वर धाम पर रोज लगता है। शनिवार और मंगलवार को आओगे तो कहोगे बड़ा पागलपन है यहां। इतने तो भूत ही वाले मिलेंगे। जातियों में बंटेंगे तो निश्चित रूप से कटेंगे इसलिए तो प्रण लिया है कि हिन्दुओं को एक करेंगे ,जाति-पाति को मिटाना है यही हमनें प्रण ठाना है।

धीरेंद्र शास्त्री 'हिंदू एकता' के लिए आज यानी 21 नवंबर से पदयात्रा शुरू कर रहे हैं, जोकि 29 नवंबर तक चलेगी। इन 9 दिनों में वह बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किमी की दूरी तय करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हिंदुओं को एकजुट करने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए वो ये पदयात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा में बाबा बागेश्वर के साथ हजारों भक्त भी चलेंगे।इस दौरान वह रोजाना 20 किमी पैदल चलेंगे।

 

 

सहारा समय लाईव
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment