Happy Bhai Dooj 2024: PM मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी भाई दूज की शुभकामनाएं
Happy Bhai Dooj 2024: देश में आज भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। ऐसा करने से भाई-बहन दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।
|
इस अवसर पर पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने सभी देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं।
पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''समस्त देशवासियों को भाई दूज के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं। प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना करता हूं।''
समस्त देशवासियों को भाई दूज के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएँ।
— Amit Shah (@AmitShah) November 3, 2024
प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/ZlUAgdhLp7
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट कर 'भैया दूज' की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा, "भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व 'भैया दूज' की सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे। हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहे।
भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व 'भैया दूज' की सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 3, 2024
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे। हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहे। pic.twitter.com/ELRpVeIF8G
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस ने कहा, "सभी देशवासियों को भाई-बहन के परस्पर प्रेम के प्रतीक पर्व 'भाई दूज' की हार्दिक शुभकामनाएं।"
| Tweet |