Happy Bhai Dooj 2024: PM मोदी, अमित शाह ने देशवासियों को दी भाई दूज की शुभकामनाएं

Last Updated 03 Nov 2024 10:07:20 AM IST

Happy Bhai Dooj 2024: देश में आज भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना करती हैं। ऐसा करने से भाई-बहन दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह

इस अवसर पर पीएम मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं ने सभी देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ''समस्त देशवासियों को भाई दूज के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएं। प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना करता हूं।''


वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक्स पर पोस्ट कर 'भैया दूज' की बधाई दी। सीएम योगी ने कहा, "भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व 'भैया दूज' की सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे। हर परिवार खुशहाली और प्रेम से आबद्ध रहे।


कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं। कांग्रेस ने कहा, "सभी देशवासियों को भाई-बहन के परस्पर प्रेम के प्रतीक पर्व 'भाई दूज' की हार्दिक शुभकामनाएं।"

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment