शुक्रवार की रात फिर हुए दो ट्रेन हादसे, किसी की जान जाने की सूचना नहीं
पिछले कुछ दिनों से हो रहे रेल हादसों को लेकर रेल मंत्रालय वैसे भी परेशान है। इस बीच शुक्रवार की देर रात को एक बार फिर दो ट्रेन हादसे हो गए।
शुक्रवार की रात फिर हुए दो ट्रेन हादसे |
पहला हादसा कानपुर में हुआ, जहां साबरमती एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी भी प्रकार की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। ड्राइवर के अनुसार हादसा प्रथम दृष्टया बोल्डर के इंजन से टकराने के कारण हुआ। क्योंकि जैसे ही बोल्डर इंजन से टकराया, वैसे ही इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से मुड़ गया। वहीं, दूसरा हादसा सिलीगुड़ी में हुआ, जहां ईंधन ले जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई।
रेल प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल और नियंत्रण कार्यालय में मौजूद हैं। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन संख्या 19168 को रवाना कर दिया गया है। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं।
रेल प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी..
प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
मिर्जापुर 054422200097
इटावा 7525001249
टुंडला 7392959702
अहमदाबाद 07922113977
बनारस सिटी 8303994411
गोरखपुर 0551-2208088
हादसे के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ का मार्ग परिवर्तन कर दिया गया है
| Tweet |