NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की बैठक में विकसित भारत के लक्ष्य पर मोदी ने कहा, केंद्र-राज्य रिश्तों से ही बनेगी बात

Last Updated 28 Jul 2024 07:29:42 AM IST

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद बैठक (NITI Aayog Meeting) में शनिवार को 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा पर चर्चा हुई। ने राज्यों से गरीबी मुक्त गांव बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया। लेकिन इस बैठक बिहार समेत विपक्ष के मुख्यमंत्रियों ने हिस्सा नहीं लिया।


पीएम मोदी ने दिया सुझाव, विकसित भारत के लिए 'निवेश-अनुकूल चार्टर' बनाये नीति आयोग

एक मात्र ममता बनर्जी ने हिस्सा लिया लेकिन उन्होंने भी माइक बंद करने का आरोप लगाकर बैठक से बहिर्गमन कर दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग की नौंवी गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को छोड़कर विपक्ष के बाकी मुख्यमंत्रियों ने बैठक से बाहर रहने का फैसला किया। 

NITI Aayog Meeting: विकसित भारत के लक्ष्य के लिए राज्यों की भागीदारी महत्वपूर्ण

प्रधानमंत्री ने बैठक का समापन करते हुए कहा 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और इसके लिए राज्यों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा यह दशक बदलावों, तकनीकी और भू-राजनीतिक बदलावों और अवसरों का है।

भारत को इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपनी नीतियों को अंतरराष्ट्रीय  निवेश के अनुकूल बनाना चाहिए। यह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में प्रगति की सीढ़ी है। मोदी ने कहा, हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमने सौ साल में एक बार आने वाली महामारी को हराया है। हमारे लोग उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं।

NITI Aayog Meeting: राज्य एफडीआई के लिए प्रतिस्पर्धा करें

बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि राज्य एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के लिए प्रतिस्पर्धा करें ताकि निवेश सभी राज्यों तक पहुंच सके। खासकर उन राज्यों तक जो कम सफल हैं।  बैठक में आबादी के प्रबंधन और गरीबी को शून्य स्तर पर लाने यानी उसे पूरी तरह से समाप्त करने के विचार पर भी चर्चा हुई।

आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने कहा प्रधानमंत्री चाहते हैं कि राज्य जिलों को मजबूत बनाने पर अधिक खर्च करें ताकि वे विकास को गति दे सकें।  प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए प्राथमिकता के आधार पर गरीबी को खत्म करने का सुझाव दिया।  उन्होंने कहा, हमें गरीबी व्यक्तिगत आधार पर निपटने की जरूरत है।  सुब्रमण्यम के अनुसार उन्होंने कहा है कि आकलन के बाद गांवों को गरीबी से मुक्त गांव घोषित किया जा सकता है।

NITI Aayog Meeting: शामिल नहीं हुए 10 राज्यों के मुख्यमंत्री

NITI Aayog Meeting: नीति आयोग सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने  कहा कि शासी परिषद की बैठक में बिहार, केरल समेत 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल नहीं हुए। बैठक में 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट गवर्नर और अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए। सुब्रमण्यम ने कहा कि बैठक में शामिल नहीं होने वालों में बिहार, केरल के अलावा तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और पुदुचेरी हैं। 

सुब्रमण्यम ने कहा, यह बैठक इस बात के लिए थी कि राज्यों के विकास को कैसे आगे बढाया जा सकता है और उसमें कैसे योगदान दिया जा सकता है। अगर उन्होंने भाग नहीं लिया तो यह उनका नुकसान है। सीईओ ने बैठक से बाहर चली गईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में कहा कि उन्होंने दोपहर के भोजन से पहले बोलने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। हालांकि राज्यों के नाम के हिसाब से उनकी बारी दोपहर में आती।  

NITI Aayog Meeting: ममता ने किया वाकआउट, बोलीं बोलने से रोका

NITI Aayog Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक छोड़कर बाहर निकल आईं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की एकमात्र प्रतिनिधि होने के बावजूद उन्हें भाषण के दौरान बीच में ही रोक दिया गया।

हालांकि, सरकार ने उनके आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ममता को बोलने के लिए दिया गया समय समाप्त हो गया था। ममता ने कहा कि पांच मिनट के बाद उनका माइक्रोफोन बंद कर दिया गया, जबकि अन्य मुख्यमंत्रियों को अधिक देर तक बोलने की अनुमति दी गई।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment