Remal Cyclone : BJP अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं को राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग का निर्देश

Last Updated 27 May 2024 10:12:25 AM IST

रेमल साइक्लोन के खतरे के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रभावित इलाकों में प्रशासन द्वारा चलाए जाने वाले राहत एवं बचाव कार्यों में सहायता के निर्देश दिए हैं।


Remal Cyclone

भाजपा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों के पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को गाइडलाइंस का पालन करते हुए राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग करने को कहा है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश की जानकारी शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "रेमल साइक्लोन के खतरे के मद्देनजर पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों के लोगों के लिए चिंतित हूं।

मैंने पश्चिम बंगाल और पड़ोसी राज्यों की भाजपा राज्य इकाई के कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश के मुताबिक राहत और बचाव कार्यों में सहायता के लिए विस्तृत निर्देश दिए हैं। मैंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रभावित और जरूरतमंद लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए भी कहा है। "

आपको बता दें कि, रेमल साइक्लोन के खतरे के मद्देनजर केंद्र की मोदी सरकार भी अलर्ट मोड में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं रविवार को रेमल साइक्लोन से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्रालय को हालात पर नजर बनाए रखने, साइक्लोन के आने की बाद स्थिति की फिर से समीक्षा कर प्रभावित इलाकों में आवश्यक सेवाओं की बहाली और प्रभावित लोगों की सहायता करने के निर्देश दिए हैं।

पीएम ने केंद्र सरकार की तरफ से राज्य सरकारों को हमेशा की तरह पूरा समर्थन और सहयोग का भी आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में वर्तमान में तैनात एनडीआरएफ टीम के साथ ही अधिक टीमों को भी स्टैंडबाय पर रखने को कहा, ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें एक घंटे के भीतर मौके पर भेजा जा सके।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment