UP Lok Sabha Election 2024: मेरठ से BJP उम्मीदवार अरुण गोविल ने किया नामांकन

Last Updated 02 Apr 2024 01:39:50 PM IST

दूरदर्शन पर प्रसारित हुए लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल ने मंगलवार को मेरठ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया।


मेरठ से BJP उम्मीदवार अरुण गोविल ने किया नामांकन

इस दौरान गोविल के साथ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।



मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अरुण गोविल जी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। यहां आज कार्यकर्ताओं और जनता में जबर्दस्त विश्वास है कि भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीट और पूरे देश में 400 सीट जीतने का लक्ष्य प्राप्त करेगी।’’

इस सवाल पर कि वह भाजपा का मुकाबला किस पार्टी से मानते हैं, मौर्य ने कहा, ‘‘हमारे हिसाब से कोई मुकाबले में नहीं है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘विपक्ष कहीं है ही नहीं। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस में घमासान है। हमारी तैयारी 2024 से लेकर 2047 तक के लिये है।’’

अरुण गोविल ने इस अवसर पर कहा कि वह भाजपा नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उसने उन पर विश्वास करके मेरठ से प्रत्याशी बनाया। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़े पैमाने पर जनसमर्थन मिल रहा है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment