लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ वाली टिप्पणी को लेकर BJP ने की राहुल पर कार्रवाई की मांग

Last Updated 02 Apr 2024 09:55:34 AM IST

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘मैच फिक्सिंग’ वाली टिप्पणी सहित कुछ अन्य टिप्पणियों के लिए सोमवार को निर्वाचन आयोग से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शिकायत की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।


केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने यहां निर्वाचन आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की और गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारियों के साथ मुलाकात के बाद पुरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष की टिप्पणी ‘अत्यंत आपत्तिजनक’ थी क्योंकि यह न केवल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है बल्कि इसके गंभीर प्रभाव हो सकते हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘कल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह (लोकसभा चुनाव) एक फिक्स मैच है।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने निर्वाचन आयोग में अपने लोगों को तैनात किया है। उन्होंने ईवीएम की विसनीयता पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव के बाद संविधान रद्द बदल किया जाएगा।’

पुरी ने कहा, ‘हमने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी, अन्य कांग्रेस नेताओं और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।’

सिंह ने राहुल गांधी पर बार-बार ऐसे बयान देने का आरोप लगाया और कहा कि निर्चाचन आयोग को लोकसभा चुनावों के दौरान उनको बोलने से रोकने पर विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस नेता ऐसी टिप्पणियां करना बंद नहीं करेंगे।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रैली में रविवार को राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी इस लोकसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ की कोशिश कर रहे हैं, ताकि भारी बहुमत से चुनाव जीतकर संविधान खत्म किया जा सके।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment