Farmer Protest : किसानों का ‘दिल्ली कूच’ आज, पुलिस निगरानी बढ़ी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने राष्ट्रीय राजधानी की टीकरी, सिंघू और गाजीपुर सीमाओं तथा रेलवे और मेट्रो स्टेशनों एवं बस अड्डों पर कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का अपने कर्मियों को निर्देश दिया है। इससे पहले किसानों ने घोषणा की कि वे बुधवार को प्रदर्शन के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।
पटियाला : मंगलवार को ‘दिल्ली कूच’ करतीं महिला किसान |
किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठनों किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) ने तीन मार्च को देशभर के किसानों से बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था।
पुलिस ने बताया, हमने सिंघू और टीकरी सीमाओं पर बाधाओं को यात्रियों के लिए अस्थाई रूप से हटा दिया है। पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती अब भी वहां है और वे चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी सुनिश्चित करेंगे।
रेलवे और मेट्रो स्टेशनों तथा बसअड्डों पर अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा, किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
पुलिस ने कहा, विभिन्न स्थानों पर जांच तेज की जाएगी और शहर में यातायात जाम हो सकता है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और जगजीतंिसह डल्लेवाल ने तीन मार्च को देशभर के कसानों से प्रदर्शन के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया था।
उन्होंने फसलों के लिए एमएसपी पर कानूनी गारंटी सहित अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 10 मार्च को चार घंटे के लिए देशव्यापी रेल रोको आंदोलन का भी आह्वान किया।
| Tweet |