PM Modi ने पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को दी बधाई

Last Updated 05 Mar 2024 10:59:52 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शहबाज शरीफ को बधाई दी।


पीएम नरेन्द्र मोदी एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के 72 वर्षीय अध्यक्ष शरीफ को सोमवार को राष्ट्रपति निवास ऐवान-ए-सद्र में आयोजित एक समारोह में पद की शपथ दिलाई गई।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, "पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शपथ लेने पर शहबाज शरीफ को बधाई।"

पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने इमरान खान सरकार के अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद 11 अप्रैल, 2022 से 14 अगस्त, 2023 तक देश के पीएम के रूप में कार्य किया।

शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ, पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज और पीएमएल-एन के कार्यकर्ता शामिल हुए।

गठबंधन सरकार बनाने के लिए सत्ता-साझाकरण समझौते पर सहमति के बाद शहबाज शरीफ पीएमएल-एन और पीपीपी के सर्वसम्मत उम्मीदवार थे।

शपथ ग्रहण के बाद पीएमएल-एन के एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में कहा गया कि,"पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के विकास के लिए दिन-रात काम किया। उन्होंने पहले भी ऐसा किया है, वह फिर से ऐसा करेंगे। यहां तक कि उनके आलोचक भी कहते हैं कि उन्होंने कड़ी मेहनत की और काम किया। वह एक उत्कृष्ट पीएम साबित होंगे!"

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment