देवास की रुबीना से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कही दो करोड़ दीदियों को लखपति बनाने की बात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश की रुबीना बी से वर्चुअली संवाद करते हुए कहा कि उनका सपना है, देश की दो करोड़ दीदियों को लखपति बनाने का।
प्रधानमंत्री मोदी ने कही दो करोड़ दीदियों को लखपति बनाने की बात |
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देवास जिले की रूबीना बी से वर्चुअली संवाद करते हुए कहा कि देश में स्व-सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं में से कम से कम दो करोड़ दीदियों को लखपति बनाना मेरा सपना है। गांव की महिला समृद्ध होगी तो देश समृद्ध बनेगा। देश की माताओं और बहनों का आत्मविश्वास ही देश को आत्मनिर्भर बनाने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने रूबीना बी से उनके जीवन संघर्ष, शासकीय योजना से मिले लाभ और उपलब्धियों के बारे में बात की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मंत्रालय में कार्यक्रम में वीसी से जुड़े। प्रधानमंत्री मोदी को रूबीना ने बताया कि वह वर्ष 2017 में आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुड़ी।
समूह में सबसे पहले उन्होंने ही पांच हजार का ऋण लिया और फेरी लगाकर कपड़े बेचने कार्य प्रारम्भ किया। कपड़े बेचने से आय बढ़ने लगी। इसके बाद समूह एवं बैंक से ऋण लेकर मारुति वैन खरीदा, जिससे गांव-गांव जाकर कपड़े एवं कटलरी का सामान बेचने लगी। आर्थिक स्थिति सही हुई तो उन्होंने बैंक से ऋण लेकर ट्वेरा गाड़ी खरीदी, जिससे उनके बेटे को भी रोजगार मिला। मारुति एवं ट्वेरा से फायदा होने पर रेडिमेड कपड़े की दुकान देवास में खोली। आज वे 20 से 25 हजार रुपए तक की आय अर्जित कर रही हैं। उनके पति बकरी पालन कार्य, बेटा ट्वेरा एवं वैन का संचालन और वे कपड़े की दुकान का संचालन करती हैं। साथ ही वे आजीविका मिशन में सीआरपी के रूप में भी कार्य कर रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। इससे इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचेगा। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री एवं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने स्वागत उद्बोधन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की परिकल्पना, उद्देश्यों और वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति, प्रचार और उपलब्धि पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
| Tweet |