जम्मू-कश्मीर के लोगों को स्वीकार करना चाहिए कि अब 370 हट चुका है-कर्ण सिंह

Last Updated 11 Dec 2023 12:47:01 PM IST

सुप्रीम कोर्ट द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने को संवैधानिक रूप से वैध ठहराने पर कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह के बेटे करण सिंह ने खुशी व्यक्त की है।


कर्ण सिंह

कर्ण सिंह कहा है कि सम्भव है कि जम्मू-कश्मीर में लोगों का एक ऐसा वर्ग है जो इस फैसले से खुश नहीं होगा। पर उन्हें मेरी ईमानदार सलाह है कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। अपरिहार्य को स्वीकार करें और उन्हें इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए कि अब यह किया जा चुका है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के उस फैसले को सही करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की कार्रवाई को बरकरार रखा है। इसलिए अब अनावश्यक रूप से दीवार पर सिर मारने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को सलाह दी है कि उन्हें अपनी ऊर्जा विधानसभा चुनाव में लगानी चाहिए।

वहां के लोगों को नकारात्मकता विकसित करने की बजाय बाकी लोगों को प्रेरित करना चाहिए। कारण सिंह एक्स के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है।
 

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment