AIMIM चीफ ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती- वायनाड नहीं, आप हैदराबाद से चुनाव लड़कर दिखाएं
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन(AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान सामने आया है। ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चैलेंज दिया है।
|
ओवैसी ने कहा है कि मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज देता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बड़ी-बड़ी बाते करते हैं।
रविवार को हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुएअसदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।
ओवैसी अपने संसदीय क्षेत्र हैदराबाद में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को चैलेंज करता हूं कि वह वायनाड से नहीं, बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ें। कांग्रेस के लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हो। बात क्यों करते हो ज़मीन पर आओ, मेरे खिलाफ मुकबला करें। मैं तैयार हूं।
Asaduddin Owaisi challenges Rahul Gandhi to contest elections from Hyderabad
— ANI Digital (@ani_digital) September 25, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/ZB6SOT33pp#AsaduddinOwaisi #RahulGandhi #Hyderabad #LoksabhaElection2024 pic.twitter.com/cQ9SZNBmby
उन्होंने आरोप लगाया, ''बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस शासन के तहत ध्वस्त कर दिया गया था।''
ओवैसी ने कहा, “वही भाजपा सांसद जिसने संसद में बुरा कहा था, वह भी मेरे खिलाफ बोलने के लिए खड़ा हो गया था। मैंने उसे सख्ती से बैठने के लिए कहा। तुम मेरी तीखी जुबान का सामना नहीं कर सकते। कांग्रेस वाले बहुत बातें करते हैं। मैं तैयार हूँ। मैं तेलंगाना के लोगों से भी अपील कर रहा हूं कि याद रखें, कांग्रेस के शासनकाल में आम आदमी को परेशान किया गया था, उन पर हमला किया गया था। बड़ी मुश्किल से हमने शहर में शांति सुनिश्चित की है। यह शांति बरकरार रहनी चाहिए।”
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं।
इससे पहले तेलंगाना में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि बीआरएस और एआईएमआईएम बीजेपी से मिली हुई हैं इसलिए उन पर कभी ईडी या इनकम टैक्स का कोई एक्शन नहीं होता।
गौरतलब है कि नवंबर-दिसंबर तक तेलंगाना सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) ने 88 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
वहीं कांग्रेस को 19, AIMIM को 7, टीडीपी को 2, भाजपा-AIFB को 1-1 सीट हासिल हुई थी। एक सीट निर्दलीय के खाते में गई थी। राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से BRS के पास 9, भाजपा के पास 4, कांग्रेस के पास 3, AIMIM के पास 1 सीट है।
| Tweet |