Parliament Spectial Session: संसद के विशेष सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सत्र के एजेंडे पर होगी चर्चा

Last Updated 13 Sep 2023 03:25:29 PM IST

केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया है। ये सत्र संसद के नए भवन में आयोजित किया जाएगा।


18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले, 17 सितंबर को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में संसद के विशेष सत्र के एजेंडे पर चर्चा हो सकती है।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक की जानकारी देते हुए एक्स (पहले ट्विटर) कर बताया, "इस महीने की 18 तारीख से शुरू होने जा रहे संसद सत्र से पहले 17 तारीख को शाम 4.30 बजे सर्वदलीय फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई गई है। इसके लिए संबंधित नेताओं को ईमेल के माध्यम से निमंत्रण भेजा गया है।"

बता दें कि अमृत काल के समय में मोदी सरकार ने संसद का यह विशेष सत्र बुलाया है। 18 से 22 सितंबर के दौरान आयोजित होने वाले संसद के इस विशेष सत्र में 5 बैठकें होंगी।

यह 17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी इस विशेष सत्र को लेकर पहले ही यह उम्मीद जता चुके हैं कि अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में उन्हें संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने की उम्मीद है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment