अलकायदा चीफ अल जवाहिरी की मौत पर अजय मिश्रा टेनी का बयान, कहा आतंकवाद के खिलाफ मील का पत्थर

Last Updated 02 Aug 2022 02:20:13 PM IST

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने अलकायदा आतंकवादी अल जवाहिरी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि भारत आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित देश रहा है।


अजय मिश्रा टेनी

 न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने कहा कि पूरी दुनिया की बात करें तो आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित देश, भारत रहा है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा।

देश में कोई बड़ी आतंकी घटना नहीं होने दी, आतंकी मॉड्यूल और आतंकियों के स्लीपर सेल को लगातार खत्म करने के लिए काम किया। जम्मू-कश्मीर में भी आतंकी घटनाओं पर लगाम लगाई। भारत में आतंकी घटनाओं के लिए जिम्मेदार तत्वों को दूसरे देश में जाकर भी हमने खत्म किया।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद को फैलाने वाले देश आतंकी संगठनों को लगातार पोषित कर रहे हैं लेकिन भारत ने मजबूती के साथ न केवल आतंकवाद पर नियंत्रण किया है बल्कि इसके साथ-साथ पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ एक माहौल भी बनाया है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लगातार यह प्रयास है कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देश मिल कर लड़ें और ऐसे में अल जवाहिरी का मारा जाना निश्चित तौर पर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में मील का स्तम्भ साबित होगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment