स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की लश्कर-जैश की साजिश

Last Updated 02 Aug 2022 11:56:47 AM IST

भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों को बार-बार जहन्नुम भेजने के बावजूद पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई सुधरने को तैयार नहीं है।


स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले की लश्कर-जैश की साजिश

अब आईएसआई देश में, खासकर जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस से पहले आतंकी साजिश रचने में लगी हुई है। खुफिया इनपुट के मुताबिक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी घाटी सहित देश के कुछ हिस्सों में आतंकी हमला कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार लश्कर और जैश आतंकियों को लोलाभ, सोपोर, बडगाम और रामबन इलाके के कुछ हिस्सों में देखा गया है। बताया जा रहा है कि प्रवेश कर चुके इन संदिग्ध आतंकियों के पास मैग्नेटिक आईईडी है। आशंका है कि वह आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं।

खुफिया एजेंसियों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों की ओर से रक्षा प्रतिष्ठानों, अग्रिम चौकियों आदि पर हमले की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए देश में हथियार और गोला-बारूद भी भेजे जा रहे। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पहले से अलर्ट थीं, लेकिन अब चौकसी को और ज्यादा बढ़ाने को कह दिया गया है। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कहा गया कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद समेत कई आतंकी संगठन 15 अगस्त को बड़े आतंकी हमलों की योजना बना रहे हैं। कश्मीर से लेकर दिल्ली तक की सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है।

खुफिया ने जो इंटरसेप्ट किया है, उसमें सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद भेजने की भी बात कही गई है। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों से कई ड्रोन इंटरसेप्ट किए गए, जो गोला-बारूद लेकर आ रहे थे। खुफिया सूत्रों के अनुसार देश में एक विशेष प्रकार की आईईडी की आपूर्ति की गई है, जिसका उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर विस्फोटों के लिए किया जा सकता है।

राज्यों को भेजे खुफिया अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी इसके लिए पीओके में ड्रोन से निशाना लगाने का अभ्यास कर रहे हैं। आतंकी मेटल डिटेक्टर को चकमा देने वाले सॉफिस्टिकेटेड आईईडी का इस्तेमाल कर बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। खुफिया सूत्रों ने बताया कि आतंकियों का एक जत्था पीओके में कोटिल (केओटीआईएल) नाम के लॉन्चिंग पैड से, जबकि दूसरा पीओके में डाटोटे (डीएटीओटीई) नाम के लांचिग पैड से घुसपैठ कर दिल्ली पहुंच सकते हैं।

खुफिया ने अलर्ट जारी कर सुरक्षा एजेंसियों को कहा हैं कि कोई संदिग्ध चीज मिले, तो उसकी बेहद सावधानी से जांच करें। अगर बम हो तो उसे डिफ्यूज करने में भी ज्यादा सावधानी बरतें, क्योंकि सॉफिस्टिकेटेड आईईडी मेटल डिटेक्टर को भी चकमा दे सकता है।

कुणाल/सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment