राष्ट्रपति कोविंद चार दिवसीय दौरे पर शिमला पहुंचे

Last Updated 16 Sep 2021 03:31:43 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी पहुंचे।


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वह शुक्रवार को राज्य के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे।

काउंसिल चैंबर, जिसमें राज्य विधान सभा है, का उद्घाटन भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने 27 अगस्त, 1925 को किया था।

अन्नाडेल हेलीपैड पर राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राष्ट्रपति का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति 16 से 19 सितंबर तक राज्य का दौरा कर रहे हैं। वह 18 सितंबर को राष्ट्रीय लेखा परीक्षा और लेखा अकादमी, शिमला में 2018 और 2019 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा अधिकारी प्रशिक्षुओं के समापन समारोह में भी शामिल होंगे।
 

आईएएनएस
शिमला


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment