Top 10 instituts In India : देश का सर्वश्रेष्‍ठ इंज‍िनियरिंग कॉलेज बना IIT मद्रास, देखें पूरी लिस्ट…

Last Updated 09 Sep 2021 04:22:45 PM IST

शिक्षा मंत्रालय द्वारा नवीनतम राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2021 ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास को भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थान के रूप में शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा है।


शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को पहला स्थान मिला है। दूसरा स्थान इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु को मिला है। तीसरे नंबर पर आईआईटी बॉम्बे रहा। आईआईटी दिल्ली चौथे स्थान पर रहा है। पांचवा स्थान आईआईटी कानपुर को मिला है। आईआईटी खड़कपुर इस राष्ट्रीय रैंकिंग में छठे स्थान पर रहा है। आईआईटी रुड़की सातवें और आईआईटी गुवाहाटी आठवें नंबर पर रहा है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नौवें स्थान पर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर आया है।

गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह राष्ट्रीय रैंकिंग जारी की। रैंकिंग के मुताबिक विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे, कोलकाता यूनिवर्सिटी चौथे , अमृत विश्वविद्यापीठ कोयंबटूर पांचवे, जामिया मिलिया इस्लामिया छठे, मनिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन, मनिपाल सातवें, जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता आठवें, यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद नौवें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी दसवें स्थान पर है।

अगर इंजीनियरिंग संस्थानों की बात की जाए तो यहां भी आईआईटी मद्रास पहले नंबर पर है। आईआईटी दिल्ली दूसरे नंबर पर, आईआईटी मुंबई तीसरे, आईआईटी कानपुर चौथे, आईआईटी खड़कपुर पांचवे, आईआईटी रुड़की छठे, आईआईटी गुवाहाटी सातवें, आईआईटी हैदराबाद आठवें, एनआईटी तिरुचिरापल्ली नौवें और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक दसवें स्थान पर रहा है।

प्रबंधन संस्थानों में प्रथम स्थान पर आईआईएम अहमदाबाद है। दूसरे नंबर पर आईआईएम बेंगलुरु, तीसरे नंबर पर आईआईएम कोलकाता, चौथे नंबर पर आईआईएम कोझीकोड और पांचवें नंबर पर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली रहा है।

वहीं अगर कॉलेजों की बात की जाए तो देश भर के सबसे टॉप रैंकिंग कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस प्रथम स्थान पर है। लेडी श्रीराम कॉलेज दूसरे, नंबर पर लोयोला कॉलेज चेन्नई तीसरे, सेंट जेवियर कॉलेज चौथे, रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर, हावड़ा पांचवे, कोयंबटूर स्टेट पीएसजीआर कृष्णामल कॉलेज फॉर वूमेन छठे, प्रेसीडेंसी कॉलेज चेन्नई सातवें, दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंट स्टीफन कॉलेज आठवें, दिल्ली विश्वविद्यालय के ही हिंदू कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स नौवें और दसवें स्थान पर रहें हैं।

फॉमेर्सी के क्षेत्र में जामिया हमदर्द पहले स्थान पर है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ दूसरे, बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी तीसरे, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च मोहाली चौथे, इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी मुंबई पांचवे स्थान पर रहा है।

मेडिकल कॉलेजेस की बात करें तो नई दिल्ली एम्स पहले स्थान पर रहा है। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ दूसरे, क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लोर तीसरे, नेशनल इंस्टीट्यूट आफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज चौथे, संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस लखनऊ पांचवे स्थान पर है।

आर्टेक्चर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की प्रथम स्थान पर है। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट दूसरे, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़कपुर तीसरे, स्कूल आफ प्लैनिंग एंड आर्टेक्चर दिल्ली चौथे एवं सेंटर फॉर एनवायरमेंटल प्लैनिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी अहमदाबाद पांचवें स्थान पर है।

दंत चिकित्सा के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर मणिपाल कॉलेज आफ डेंटल साइंस उडुपी, दूसरे स्थान पर डॉ डी वाई पाटिल विद्यापीठ पुणे, तीसरे स्थान पर सवीथा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज चेन्नई, चौथे स्थान पर मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस दिल्ली, पांचवे स्थान पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ है।

इस वर्ष एक नई कैटेगरी इन रैंकिंग में शामिल की गई है। इस नई श्रेणी के अंतर्गत रिसर्च संस्थानों को शामिल किया गया है। पहले नंबर पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु है। आईआईटी मद्रास दूसरे नंबर पर, आईआईटी बॉम्बे तीसरे, आईआईटी दिल्ली चौथे और आईआईटी खड़कपुर पांचवे नंबर पर है।

कानून की पढ़ाई की बात करें तो लॉ कॉलेजेस में नेशनल लॉ स्कूल आफ इंडिया यूनिवर्सिटी बेंगलुरु प्रथम स्थान पर है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली दूसरे स्थान पर, यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद तीसरे, वेस्ट बेंगल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता चौथे स्थान पर है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment