अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने की तैयारी तेज
अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ते हुए हालात और पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई की तालिबानियों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ बड़ी साजिश रचने की सूचना मिलने के बाद भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीयों को जल्दी से जल्दी निकालने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने की तैयारी तेज |
काबुल में कमर्शियल आवाजाही शुरू नहीं हुई है इसलिए दो दिन इंतजार के बाद भारत सरकार ने अमेरिका से बात कर वायु सेना के विशेष विमान से भारतीयों को वापस लाने का फैसला किया है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत के दूतावास में तालिबानियों के घुसने के बाद यह तय किया गया है कि कमर्शियल फ्लाइट की प्रतीक्षा न की जाए और जितना जल्दी हो सके भारतीयों को वापस लाया जाए।
सूत्रों के अनुसार सरकार को रिपोर्ट मिली है कि पाकिस्तान की आईएसआई काबुल में तालिबानियों के साथ मिलकर का भारत के खिलाफ बड़ी साजिश में जुटी है। ऐसे में जरूरी है इस देश के सभी नागरिकों को जल्द से जल्द वहां से सुरक्षित निकाला जाए। इन्हीं सब के मद्देनजर अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस भारत लाने की कोशिशें तेज की जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक आज शाम भी भारतीयों को लेकर एयरफोर्स का विशेष विमान काबुल से भारत के लिए रवाना होने वाला है और शनिवार सुबह तक भारत पहुंच जाएगा।
| Tweet |