बसवराज बोम्मई संभालेंगे कर्नाटक की कमान

Last Updated 28 Jul 2021 08:56:22 AM IST

कर्नाटक भाजपा विधायक दल ने मंगलवार को बसवराज बोम्मई को अपना नया नेता चुन लिया और वह निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की जगह लेंगे।


बसवराज बोम्मई संभालेंगे कर्नाटक की कमान

नेता चुने जाने के बाद बसवराज बोम्मई ने मंगलवार रात राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। निवर्तमान मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी उनके साथ राजभवन पहुंचे। बोम्मई बुधवार को राजभवन में शपथ लेंगे।

बोम्मई ने कहा, ‘‘राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने मुझे सरकार गठन के लिए आमंत्रित किया है। मैं 28 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे शपथ लूंगा।’’ पार्टी सूत्रों के मुताबिक उत्तरी कर्नाटक से आने वाले लिंगायत नेता बोम्मई को कार्य-वाहक मुख्यमंत्री येदियुरप्पा का भी समर्थन था। बसवराज बोम्मई पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत एसआर बोम्मई के पुत्र हैं। बोम्मई (61) येदियुरप्पा के नेतृत्व वाली सरकार में गृह, कानून, संसदीय एवं विधायी कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। सोमवार को येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

बैठक के बाद भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक धम्रेद्र प्रधान ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने नए नेता के नाम का प्रस्ताव रखा और गो¨वद करजोल, आर अशोक, केएस ईरप्पा, बी श्रीरामुलु, एसटी सोमशेखर व पूर्णिमा श्रीनिवास ने इसका अनुमोदन किया तथा पार्टी के नवनिर्वाचित नेता व नए मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई होंगे।’’ घोषणा के तुरंत बाद बोम्मई ने येदियुरप्पा से आशीर्वाद मांगा और अन्य पार्टी नेताओं ने उन्हें बधाई दी।
 

एजेंसियां
बेंगलुरू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment