चार लाख से कम हुए एक्टिव केस
कोविड-19 के 30,092 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,14,39,764 हो गई। वहीं, 35 दिन बाद नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर तीन फीसद से अधिक दर्ज की गई।
चार लाख से कम हुए एक्टिव केस |
कोविड19इंडियाडॉटओआरजी से सोमवार रात 12 बजे तक लिए गए आंकड़ों के मुताबिक, 415 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,21,411 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,92,871 हो गई है जो कुल मामलों का लगभग 1.30 फीसद है।
मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 फीसद है। आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 45,74,44,011 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,54,444 नमूनों की जांच रविवार को की गई।
देश में नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 3.41 फीसद है। नमूनों में संक्रमण की पुष्टि की साप्ताहिक दर 2.31 फीसद है। देश में अब तक 3,06,13,047 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं।
| Tweet |