भारतीय नौसेना को अमेरिका ने सौंपी दो एमएच-60आर बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टर

Last Updated 17 Jul 2021 12:49:49 PM IST

भारतीय नौसेना को अपने लड़ाकू क्षमताएं बढाने के लिए अमेरिका से दो एमएच-60आर बहुउद्देशीय (मल्टी-रोल) हेलीकॉप्टर मिले हैं।


अधिकारियों ने बताया कि नौसेना ने शुक्रवार को सैन डिएगो के एक नौसैन्य हवाई स्टेशन पर हुए समारोह में अमेरिकी नौसेना से ये हेलीकॉप्टर प्राप्त किए। इस दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी उपस्थित रहे।

इस अवसर संधू ने कहा कि सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकाप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने आज ट्वीट कर कहा, ‘भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध मजबूत हो रहे हैं।’’

उन्होंन बताया कि हेलीकाप्टर सौंपे जाने के समारोह में अमेरिकी नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल केनेथ व्हाइटसेल और भारतीय वाइस एडमिरल रवनीत सिंह शामिल हुए।
भारत अमेरिका से 24 मल्टी रोल हेलीकाप्टर खरीद रहा है। इन दो हेलिकॉप्टरों का भारत को सौंपा जाना इसी प्रक्रिया का हिस्सा है।

इस हेलीकाप्टर पर प्रशिक्षण लेने के लिए भारतीय नौसेना के 18 जवान पहले से ही अमेरिका में मौजूद है। अगले तीन वर्षो में भारत को सभी 24 हेलीकाप्टर सौंप दिए जाएंगे।
इस हेलीकाप्टरों के मिलने से भारतीय नौसेना की हिंद महासागर क्षेत्र में पनडुब्बी रोधी युद्ध क्षमताओं में इजाफा होगा।

एमएच-60आर हेलीकॉप्टर सभी मौसमों में काम करने वाला हेलीकॉप्टर है जिसे विमानन की नयी प्रौद्योगिकियों के साथ कई मिशनों में सहयोग देने के लिए डिजाइन किया गया है। हेलीकॉप्टरों को भारत की जरूरत के हिसाब से कई विशिष्ट उपकरण तथा हथियारों से भी लैस किया जाएगा।

भारतीय नौसेना अमेरिकी सरकार से विदेशी सैन्य बिक्री के तहत लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित इस श्रेणी की 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है जिनकी अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इन हेलीकॉप्टरों के शामिल होने से भारतीय नौसेना की त्रिआयामी क्षमताएं बढेंगी।’’ इन हेलीकॉप्टरों को उड़ाने के लिए भारतीय चालक दल का पहला बैच अभी अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहा है।


भाषा/वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment