जल्द शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन, Zydus Cadila ने आपात इस्तेमाल के लिए DCGI से मांगी मंज़ूरी

Last Updated 01 Jul 2021 12:23:09 PM IST

फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) ने भारत के ड्रग्स कंट्रोलर जनरल (DCGI) से कम उम्र के बच्चों के लिए वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है।


कंपनी ने कहा कि उसने भारत में अब तक 50 से अधिक केंद्रों में अपने कोविड-19 वैक्सीन के लिए क्लीनिकल परीक्षण किया है।     

जायडस कैडिला ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने जायकोव-डी के लिए डीसीजीआई के कार्यालय में ईयूए के लिए आवेदन किया है। यह कोविड-19 के खिलाफ एक प्लास्मिड डीएनए वैक्सीन है।’’     

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल ने कहा कि जब वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी, तो इससे न सिर्फ व्यस्कों को, बल्कि 12 से 18 वर्ष की आयु के किशोरों को भी मदद मिलेगी।     

गौरतलब है कि, जायडस कैडिला वैक्सीन के तीनों चरणों का ट्रायल पूरा हो चुका है।  जिसके बाद जायडस कैडिला ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के सामने अपनी डीएनए वैक्सीन जाइकोव-डी के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी की मांग की है. ऐसे में अगर डीसीजीआई की ओर से जायडस कैडिला वैक्सीन की अर्जी मंजूर कर ली जाती है तो बच्चों का टीकाकरण अभियान शुरू हो सकता है।

भाषा/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment