कोरोना की रफ्तार धीमी, 72 दिनों में सबसे कम नए मामले, मौतें 4 हजार के करीब

Last Updated 14 Jun 2021 10:54:49 AM IST

भारत मे लगातार कोविड-19 के मामलों में गिरावट जारी है, अब कोरोना के नए 70,421 मामले सामने आए, जो 31 मार्च के बाद सबसे कम है और पिछले 24 घंटों में वायरस के कारण 3,921 मौतें हुई हैं।


देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की रफ्तार धीमी पड़ने तथा संक्रमण के दैनिक मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक रहने के कारण सक्रिय मामले घटकर 10 लाख से नीचे पहुंच गए हैं।

इस बीच रविवार को 14 लाख 99 हजार 771 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये।

देश में अब तक 25 करोड़ 48 लाख 49 हजार 301 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 70,421 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 95 लाख 10 हजार 410 हो गया।

इस दौरान एक लाख 19 हजार 501 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 81 लाख 62 हजार 947 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

सक्रिय मामले 53 हजार एक कम होकर नौ लाख 73 हजार 158 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3921 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 74 हजार 305 हो गयी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 167 बढ़कर 158617 हो गये हैं।

इसी दौरान राज्य में 7504 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5639271 हो गयी है जबकि 2771 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 111104 हो गया है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6478 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 123433 रह गयी है तथा 17856 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2593625 हो गयी है जबकि 206 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11181 हो गयी है।
 

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment