पीएम केयर फंड से लगेंगे 1213 प्लांट, तीसरी लहर में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी

Last Updated 14 Jun 2021 09:08:37 AM IST

देश में तीसरी लहर के दौरान किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से जान न गंवाना पड़े, इसके लिए केंद्र सरकार ने बड़ी पहल की है। इसके लिए पीएम केयर फंड से पूरे देश में 1213 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम चल रहा है।


पीएम केयर फंड से लगेंगे 1213 प्लांट

अगले महीने जुलाई तक प्लांट लगाने का लक्ष्य पूरा हो जाएगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए कहा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान इस बार ऑक्सीजन को लेकर कोई अफरा-तफरी का माहौल न बने। किसी भी बीमार की जान कम से कम ऑक्सीजन की कमी से न जाए। इसके लिए पीएम केयर फंड से पूरे देश में 1213 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अगले माह जुलाई में लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इन संयंत्रों की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 35 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की होगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय की सभी कंपनियां अपने सीएसआर फंड से जगह-जगह इस तरह के प्लाट लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज आईजीएल के फंड से लगाए गए संयंत्र की लागत ढाई करोड़ है। इससे प्रतिदिन 400 से 500 सिलिंडर भरे जा सकते हैं। प्रधान ने कहा कि यहां से गैस भी सप्लाई हो सकती हैऔर सिलिंडर भी भरे जा सकते हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment