कोरोना: टूट गए सारे रिकॉर्ड, देश में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 4.12 लाख नए केस, 3,979 संक्रमितों की मौत

Last Updated 06 May 2021 11:04:42 AM IST

कोरोना के कारण बीते 24 घंटे में देशभर में 3980 लोगों की मौत हुई है। अभी तक 1 दिन में कोरोना के कारण हुई यह सबसे अधिक मौतें हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 4.12 लाख नए कोरोना रोगी भी सामने आए हैं।


इससे पहले अभी तक 1 दिन में इतने कोरोना रोगी पहले कभी नहीं पाए गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 4,12,262 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 24 घंटे में ही देशभर में कोरोना से 3980 लोगों की मौत हुई। इसी दौरान 3,29,113 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2,10,77,410 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि इनमें से 1,72,80,844 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं।

देश में इस समय एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 35 लाख 66 हजार 398 हो चुकी है। यानी देशभर में 35.66 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से अभी भी ग्रस्त हैं। कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,30,168 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 920 लोगों की मौत हुई है। यहां 57,640 नए कोरोना रोगी सामने आए। महाराष्ट्र में कोरोना से कुल 72,662 मौतें हो चुकी हैं। मुंबई में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,879 मामले सामने आए। इस दौरान 77 लोगों की मौत हो गईं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20960 आए हैं। इस दौरान दिल्ली में 311 कोरोना रोगियों की की मौत हो गई। दिल्ली में अब कोरोना के 91859 एक्टिव रोगी हो गए हैं। दिल्ली में अबतक कोरोना वायरस की वजह से 18063 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 181 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली में अब तक 12 हजार पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

उधर कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50,112 नए मामले सामने आए। यहां 346 लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 7783 कोरोना मरीजों सामने आए हैं। यहां कोरोना से 127 लोगों की मौत हो गई।

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 12,955 नए कोविड मामले सामने आए और यहां 133 लोगों की मौत हुई।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment