नंदीग्राम में ‘महिलाओं की पिटाई’ को लेकर महिला आयोग ने तत्काल कार्रवाई और जांच के लिए कहा
राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में कुछ महिलाओं की कथित तौर पर पिटाई की घटना पर चिंता जताते हुए मंगलवार को राज्य पुलिस से कहा कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और समयबद्ध तरीके से जांच की जाए।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा |
आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के नेतृत्व में एक टीम जल्द ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर मामले की जांच करेगी।
महिला आयोग ने कहा, ‘‘ट्विटर पर किए गए कई पोस्ट से यह पता चलता है कि नंदीग्राम में चुनाव के बाद कुछ गुंडों ने महिलाओं की पिटाई की।
आयोग इस घटना को लेकर चिंतित है और इसका गंभीरता से संज्ञान लिया है क्योंकि इससे राज्य में महिला की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं।’’
@NCWIndia is deeply perturbed by this incident as it questions the safety and security of women in the state. The Commission has written to DGP West Bengal for immediate action. A team headed by Chairperson @sharmarekha will be visiting West Bengal for further inquiry. pic.twitter.com/9TnnaSCwpc
— NCW (@NCWIndia) May 4, 2021
आयोग ने बताया कि रेखा शर्मा ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार किया जाए और समयबद्ध तरीके से जांच की जाए।
| Tweet |