प. बंगाल : राहुल ने सभी रैलियां रद्द कीं

Last Updated 19 Apr 2021 08:45:51 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैलियां रविवार को रद्द कर दीं। उन्होंने सभी अन्य नेताओं को बड़ी जनसभाएं करने के परिणामों के बारे में सोचने की सलाह दी।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना हालात के मद्देनजर, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियां स्थगित कर रहा हूं। मैं सभी नेताओं को सलाह देना चाहता हूं कि वे मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी जनरैलियां आयोजित करने के परिणामों के बारे में गहराई से विचार करें। देश में कोरोना से बढ़ते मामलों के बीच रैलियां करने के लिए कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना करती रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी महामारी से निपटने के बजाए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचार करके स्तब्ध करने वाली संवेदनहीनता का परिचय दे रहे हैं। चिदंबरम ने कहा, प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर अपना काम करना चाहिए और मुख्यमंत्रियों के साथ समन्वय बनाकर कोरोना वायरस से निपटना चाहिए।

 

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment