पीएम ने वाराणसी के हालात की समीक्षा की

Last Updated 19 Apr 2021 08:34:28 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की रविवार को समीक्षा की और 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगाने की जरूरत पर जोर दिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बेड, आईसीयू और ऑक्सीजन सुविधाओं को बढ़ाने पर भी बल दिया।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना से बचाव और इलाज के लिए टेस्टिंग, बेड, दवाइयां, वैक्सीन और मैन पावर आदि की जानकारी ली। उन्होंने अफसरों को संकट के समय और संवेदनशील होकर जनता की सहायता का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ समाज का सहयोग जरूरी है।
 

एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘ट्रैकिंग, ट्रेसिंग और टे¨स्टग’ पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इसका पूरी तरह से पालन किया जाना ठीक उसी तरह जरूरी है, जिस तरह से संक्रमण की पहली लहर को काबू किया गया था। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान की जरूरत को रेखांकित किया और प्रशासन से 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के बीच इस संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा।  उन्होंने कहा कि बिस्तरों, आईसीयू और ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है।

एसएनबी
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment