एनसीपी प्रमुख शरद पवार अस्पताल में भर्ती
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार को हालिया स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार (file photo) |
पवार रविवार से ही बीमार चल रहे हैं और उन्हें पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पार्टी के एक शीर्ष नेता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
राकांपा के प्रवक्ता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पवार को वैसे बुधवार को अस्पताल ले जाया जाना था, मगर उन्हें फिर से दर्द की शिकायत हुई, जिसकी वजह से उन्हें मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मलिक की ओर से सोमवार को बताया गया था कि तय योजनाओं के अनुसार, 80 वर्षीय पवार को बुधवार को गॉल ब्लैडर स्टोन (पित्ताशय की पथरी) के लिए एंडोस्कोपी और सर्जरी से गुजरना था।
उन्होंने यह भी बताया कि शरद पवार खून पतला करने वाली दवा लिया करते थे, जिसे इस दिक्कत के बाद अब डॉक्टरों की सलाह पर रोक दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गायिका लता मंगेशकर और अन्य कई प्रमुख हस्तियों ने पवार के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र ठीक होने की कामना की है।
| Tweet |