बंगाल, असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त: मतदान गुरुवार को

Last Updated 30 Mar 2021 05:42:33 PM IST

पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में 69 विधानसभा सीटों पर मंगलवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इसी चरण में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के चुनावी किस्मत का फैसला होना है।


बंगाल, असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार समाप्त

पश्चिम बंगाल में 30 और असम में 39 विधानसभा क्षेत्रों में एक अप्रैल को मतदान होना है। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की साख दांव पर है तो असम में भारतीय जनता पार्टी के  सामने अपनी प्रतिष्ठा बचाए रखने की चुनौती है। पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं जबकि असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
इस चरण में पश्चिम बंगाल में चार जिलों की 30 सीटों पर 19 महिलाओं समेत 171 उम्मीदवार हैं। पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की नौ-नौ सीटों, बांकुरा की आठ सीटों और  दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव के दूसरे  चरण में अनेक राजनेताओं से लेकर फिल्म अभिनेताओं और पूर्व मंत्रियों से  लेकर पूर्व क्रिकेट खिलाड़यिों तथा पूर्व अधिकारी अपना चुनावी भाग्य आजमा  रहे हैं।       

सभी राजनीतिक दल और उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने के हर तरह से प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज प्रचारक और गृह मंत्री अमित शाह ने आज  नंदीग्राम में रोड शो किया। बॉलीवुड अभिनेता और  भाजपा नेता मिथुन चक्रवती ने भी रोड शो किया, जहां नंदीग्राम से तृणमूल की ममता बनर्जी और भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी उम्मीदवार हैं।     
सुश्री बनर्जी भी अपने चुनाव क्षेा  नंदीग्राम में रोड शो जारी रखा। पिछले विधानसभा चुनाव में सुश्री बनर्जी भवानीपुर से विजयी हुयीं थी।  नंदीग्राम सीट जीतने के लिए सुश्री कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं, इसीलिए वह रविवार से ही नंदीग्राम में डेरा जमाए  हुए हैं।
असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 39 सीटों  के लिए 345 उम्मीदवार मैदान में हैं। असम में भाजपा के अगुवाई वाले एनडीए और कांग्रेस गठबंधन के बीच  कांटे का मुकाबला है, कांग्रेस इस बार बोडोलैंड  पीपल्स फ्रंट्र और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है जबकि भाजपा असम गण परिषद के साथ उतरी है। 
असम के  दूसरे चरण में भाजपा के जिन दिग्गज नेताओं की साख भी  दांव पर लगी है, उनमें परीमल सुकलावैद्य (ढोलाई), भावेश करलिता (रांगिया), पिजुष हजारिका  (जागीरोड) और विधानसभा उपाध्यक्ष अमिनुल हक लस्कर (सोनाई) से चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। 
पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 27 मार्च को मतदान हुआ था। पश्चिम बंगाल में 30 तथा असम में 47 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गये थे।
इस बीच चुनाव  आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले फिर  चेतावनी जारी  करते हुए कहा है कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई हिंसक  वारदात  बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
आयोग ने पश्चिम बंगाल में  एक अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बदमाशों की ओर से किये जाने  वाले किसी तरह के घातक  हमले के समय आत्म-रक्षा के लिए कार्रवाई करने  को सुरक्षा बलों को अधिकृत  कर दिया है।
आयोग की यह नयी चेतावनी  पूर्वी मेदिनीपुर जिले के अरवालम  गांव में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के  जवानों और पतशपुर थाना प्रभारी दीपक  चक्रवर्ती पर पहले चरण के मतदान के दिन  26 मार्च को बम से किये गये हमले  के मद्देनजर आयी है।
आयोग के सूत्रों  ने मंगलवार को बताया कि यदि ऐसी  स्थिति उत्पन्न होती है तो चुनाव ड्यूटी  में लगे जवान हमलावरों को खदेड़ने  के लिए हथियारों का इस्तेमाल कर सकते  हैं। दूसरे चरण के चुनावों के लिए  संबंधित चारों जिलों में केन्द्रीय बलों की 651 कम्पनी तैनात की गयी  हैं।

वार्ता
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment